स्वामित्व योजना में संपत्ति कार्ड का कल वितरण करेंगे पीएम मोदी

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोमवार (11 अक्टूबर) को पीएम मोदी को संपत्ति कार्ड लॉन्च करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति कार्ड के वितरण की भी शुरुआत करेंगे.

केंद्र सरकार की ओर से एक लिंक जारी किया गया है, कल के आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

बताया जाता है कि लगभग एक लाख संपत्ति धारक अपने मोबाइल फोन पर आए एसएमएस लिंक के जरिए अपना संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

बता दें कि पंचायतीराज मंत्रालय के तहत स्वामित्व योजना इसी साल 24 अप्रैल को लॉन्च की गई थी.

इस योजना के दायरे में आने वाले लोग ऋण आदि लेने के लिए संपत्ति कार्ड का उपयोग कर सकेंगे. इससे ग्रामीणों के लिए लोन और अन्य आर्थिक गतिविधियों की खातिर अपनी संपत्ति का इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त होगा. इस योजना के लाभार्थी छह राज्यों के 763 गांवों के लोग हैं.

इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो गांव शामिल हैं.

महाराष्ट्र के अलावा सभी राज्यों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड एक दिन के भीतर मिल जाएगा. इसके बाद संबंधित राज्य सरकारों द्वारा उन्हें संपत्ति कार्ड की हार्ड कॉपी भी दे दी जाएगी.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article