एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया आने वाले कुछ दिनों में रिटायर हो रहे हैं. भारतीय एयरफोर्स (IAF) जानकारी मुताबिक 13 सितंबर को भदौरिया ने लड़ाकू विमान में अपनी अंतिम उड़ान भरी. और वह 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. वहीं एयर मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना के 27वें चीफ होंगे. बता दें कि भदौरिया ने MIG-21 में अपनी अंतिम उड़ान भरी.
IAF ने कहा, “निवर्तमान एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने 13 सितंबर को 23 स्क्वाड्रन, हलवारा में वायु सेना प्रमुख के रूप में एक लड़ाकू विमान MIG-21 में अपनी अंतिम उड़ान भरी. उनका उड़ान करियर उसी ‘पैंथर्स’ स्क्वाड के साथ MIG-21 की उड़ान के शुरू हुआ था और फिर उसी एयरबेस पर और उसी स्क्वाड्रन के साथ ही समाप्त हुआ है.”
Outgoing Air Chief Marshal RKS Bhadauria flew his last sortie in a fighter aircraft as Air Force Chief on September 13 at 23 Sqd, Halwara. His flying career had begun with the same 'Panthers' Sqd flying MiG-21, ended in the same aircraft of the same squadron at same airbase: IAF pic.twitter.com/IJRgtkxuWw
— ANI (@ANI) September 25, 2021
बता दें कि एयर मार्शल संदीप सिंह को वायुसेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया. सिंह वर्तमान एयर मार्शल वीआर चौधरी का स्थान लेंगे जो 30 सितंबर को अगले IAF प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे.