देहरादून| उत्तराखंड में अब पहाड़ी बकरे, भेड़ और मछलियों का गोश्त अब घर मंगवाया जा सकेगा. पशुपालन विभाग ने बकरॉ (BAKRAW) नाम से कच्चे मीट की वैन खोली हैं जहां से मटन के साथ ही मछली भी खरीदी जा सकेंगी.
इसके साथ ही फ़ोन से भी कच्चा गोश्त मंगवाया जा सकेगा. बकरॉ में होम डिलीवरी का भी प्रावधान किया गया है. पशुपालन विभाग के अनुसार उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने गुरुवार को BAKRAW- Himalyan Goat Meat और UTTARAFISH– Fresh Himalayan Fishes नाम से Meat-on-Wheel को विधिवत लॉंच किया.
BAKRAW नाम से कच्चे मीट की वैन अब शहर में घूमेगी और इसके साथ ही फ़ोन कर भी मीट मंगवाया जा सकेगा.
रेखा आर्य ने कहा कि यह पहाड़ों से सेहत का संदेश देने की कोशिश है. पहाड़ में पलने वाली भेड़ बकरी पूरी तरह से घास पत्ती पर निर्भर होती है.
ऐसे में उसका मीट और दूध काफ़ी फ़ायदेमंद होता है. बकरॉ के माध्यम से इसकी ब्रांडिंग करके जनता तक बीच पहुंचाने की पहल की गई है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मछली उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि प्रदेश में 500 से ज्यादा लोग मछली पालन और बकरी पालन का व्यवसाय करने वालों के साथ संपर्क में रहेंगे और बकरी के तैयार होने पर उसे खरीद लेंगे.
विभाग की पहल से बकरी पालन का बिज़नेस कर रहे लोग खुश हैं. अल्मोड़ा की रहने वाली गीता बिष्ट कहती हैं कि अब 3 साल तक उनकी बकरी, भेड़ के बीमार होने पर विभाग देखभाल करवाएगा.
साथ ही insurance की भी सुविधा मिल रही है. करिश्मा भी 5 साल से बकरी पालन के व्यवसाय से जुड़ी हैं. उन्हें भी लगता है कि इससे उनको मुनाफ़ा हो सकता है.