त्रिवेंद्र सिंह एक दिन के लिए नहीं रहेंगे सीएम, हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी संभालेंगी कुर्सी

आज हम चर्चा को आगे बढ़ाएं उससे पहले अनिल कपूर अभिनीत फिल्म ‘नायक’ की याद कर लेते हैं. 20 वर्ष पहले रिलीज हुई इस फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे. नायक फिल्म की तर्ज पर उत्तराखंड में भी होनहार छात्रा एक दिन के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहीं हैं.

आज से 2 दिन बाद यानी 24 जनवरी को एक दिन के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. चौंकिए नहीं यह फैसला स्वयं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार की होनहार छात्रा सृष्टि गोस्वामी की जो कि रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की गद्दी पर विराजमान होंगी.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने हरिद्वार की सृष्टि वर्मा को राज्य का एक दिन का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. 24 जनवरी को बालिका दिवस पर हरिद्वार जनपद के दौलतपुर गांव निवासी सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी.

यही नहीं बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी बाल विधानसभा में पांच-पांच मिनट अपनी प्रस्तुति देंगे. बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी.

आपको बता दें कि सृष्टि गोस्वामी रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं. 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था. बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है.

सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर में ही परचून की दुकान चलाते हैं, जबकि सृष्टि की मां सुधा गोस्वामी गृहिणी हैं. प्रवीण पुरी ने कहा कि आज उनका सर गर्व सर ऊंचा हो गया है कि उनकी बेटी आज उस मुकाम पर पहुंच गई है, जहां पहुंचने के लिए लोग सपने देखते हैं, पूरे देश में पहली बार होने ऐसा होने जा रहा है, जब मेरी बेटी एक दिन के लिए ही सही उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेगी. सृष्टि गोस्वामी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने इस कार्य के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की और सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद दिया.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

सीएम धामी से मिले जनप्रतिनिधि और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग

शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास...

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में लैंड स्लाइड, पहाड़ी दरकने से हाइवे बंद-फंसी गाडियां

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लैंड स्लाइड हो गया. पहाड़ी...

पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से डोली धरती, 4.8 रही तीव्रता

शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप...

सीएम धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन...

Topics

More

    पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके से डोली धरती, 4.8 रही तीव्रता

    शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भूकंप...

    सीएम धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन...

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत-8 घायल

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की खबर...

    जानिए कब से शुरू होगी जनगणना, सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

    कोविड-19 के कारण भारत में जनगणना 2020 में नहीं...

    Related Articles