ताजा हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार ने दी ये प्रतिक्रिया….

सीएम नीतीश कुमार
Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत दर्ज करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीतीश ने इस जीत का श्रेय लोगों को देते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.

मंगलवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को जीत मिली है. एनडीए के इस जीत के साथ नीतीश कुमार एक बार राज्य के सीएम बनेंगे. हालांकि, इस चुनाव में महागठबंधन ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी.

काउंटिंग के अंतिम समय तक एनडीए और महागठबंधन के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला. इस चुनाव में एनडीए को 125 सीटों पर और महागठबंधन को 110 सीटों पर जीत मिली है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है.

अपने एक ट्वीट में नीतीश ने कहा, ‘जनता मालिक है. उन्होंने एनडीए को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं.’

बिहार में मिली इस जीत का जश्न भाजपा ने दिल्ली मुख्यालय में मनाया. इस मौके पर पीएम मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नतीजे एनडीए के पक्ष में आ जाने के बाद भी नीतीश ने चुप्पी साधे रखी लेकिन बुधवार देर शाम उन्होंने एनडीए की इस जीत पर अपना बयान दिया. नीतीश छठवीं बार सीएम की कुर्सी संभालेंगे.

इस बार चुनाव में भाजपा को जेडीयू से ज्याजा सीटें मिली हैं. भाजपा ने 74 सीटें जीती हैं और जेडीयू के खाते में 43 सीटों गई हैं.

इस चुनाव में नीतीश की पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है. 2015 के विस चुनाव में जेडीयू को 71 सीटें मिली थीं. वहीं, भाजपा ने अपना सीटों का आंकड़ा 53 से बढ़ाकर 74 कर लिया है.


Exit mobile version