ताजा हलचल

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री चेहरे पर सस्पेंस बरकरार! 20 फरवरी को हो सकता है सीएम शपथ ग्रहण समारोह

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का नतीजा सभी को पता है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को हरा कर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में जीत दर्ज की है. 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सबके सामने आ गए लेकिन अब तक मुख्यमंत्री चेहरे पर सस्पेंस बरकरार है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली में 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है. खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई बड़े बीजेपी नेता शामिल होंगे.

बता दें कि दिल्ली के अगले सीएम को लेकर विधायक दल की बैठक आयोजित की जा रही है. ये बैठक 19 फरवरी को होगी. इसमें तमाम बीजेपी विधायक शामिल होंगे और विधायक दल का नेता चुनेंगे. इसके बाद ही नए सीएम के चेहरे से पर्दा हटेगा. यानी सभी विधायक मिलकर अपने नेता को चुनेंगे.

इससे पहले ये बैठक सोमवार 17 फरवरी को ही होना थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे टाल दिया गया. अब यह बैठक 19 को होगी और माना जा रहा है कि 20 फरवरी को दिल्ली के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान पर हो सकता है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राय्जों के सीएम भी शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 70 विधानसभा सीट में से 48 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा भी हासिल किया. वहीं बहुमत के लिए 36 सीटें चाहिए थीं. चुनाव नतीजों में आम आदमी पार्टी को 22 सीट मिलीं. वहीं कांग्रेस इस चुनाव में भी एक भी सीट जीतने में सफलता हासिल नहीं कर पाई.

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की बात की जाए तो इस पद के लिए कई दावेदार सामने हैं. इनमें प्रमुख रूप से जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें महिला उम्मीदवार के तौर पर शिखा राय और रेखा गुप्ता का नाम आगे है. जबकि प्रवेश वर्मा और विजेंद्र गुप्ता को नामों की भी चर्चा की जा रही है. हालांकि अब तक बीजेपी अपने फैसले से सभी चौंकाती आई है. ऐसे में हो सकता है इन नामों के अलावा ही कोई नया चेहरा सभी को चौंका दे.

Exit mobile version