ताजा हलचल

नेताजी की नियम विरुद्ध बातें: यूपी में बाइक पर तीन सवारी की देंगे छूट, ओपी राजभर का बयान सोशल मीडिया पर छाया

0

उत्तर प्रदेश योगी सरकार के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर राजभर का बयान सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.

चुनाव प्रचार के सिलसिले में वाराणसी पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी चुनाव को लेकर वादा किया कि अगर हमारी सरकार आई तो बाइक पर तीन सवारी करने वालों को भी छूट होगी. ओपी राजभर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजा लेने लगे.

सैकड़ों यूजर्स ओपी राजभर के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. राजभर ने एलान किया कि यूपी में अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो यूपी में बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने पर कोई चालान नहीं कटेगा.

राजभर ने यह तर्क से साथ कहा कि ‘एक ट्रेन में 70 सीटों पर 300 यात्रियों को ले जाया जाता है और चालान नहीं होता है.

अगर तीन लोग बाइक चलाते हैं तो चालान क्यों होता है? जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो तीन सवारियां फ्री में बाइक चला सकेंगे, नहीं तो जीप और ट्रेनों का चालान कर देंगे. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए राजभर की पार्टी ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है.

प्रदेश की 403 सीटों पर 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान होना है, जिसकी मतगणना 10 मार्च को होगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version