12 एथलीटों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और 35 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन पुरस्कार

पिछले दिनों पद्म पुरस्कार के बाद आज भारत सरकार ने भारतीय खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड भी वितरित कर दिए हैं. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया, महिला क्रिकेटर मिताली राज और हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंहि सहित 12 एथलीटों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया.

अर्जुन पुरस्कार विजेताओं में अधिकतर पैरालिंपिक खेलों में रजत पदक विजेता हैं. इनमें क्रिकेटर शिखर धवन भी शामिल हैं. अर्जुन पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट में 35 एथलीट शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न अवॉर्ड . नीरज चोपड़ा (जेवलिन) रवि कुमार (पहलवान) लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाज) पीआर श्रीजेस (हॉकी) अवनी लेखरा (निशानेबाज) सुमित अंतिल (जेवलिन) प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन) मनीष नरवाल (शूटर) मिताली राज (क्रिकेटर) सुनील क्षेत्री (फुटबॉल) मनप्रीत सिंह (हॉकी) हैं .

इन खिलाड़ियों को दिया गया अर्जुन पुरस्कार. अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स), सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी), शिखर धवन (क्रिकेट), सीए भवानी देवी (तलवारबाजी), मोनिका (हॉकी), वंदना कटारिया (हॉकी), संदीप नरवाल (कबड्डी), हिमानी उत्तम परब (मल्लखंब), अभिषेक वर्मा (निशानेबाजी), अंकिता रैना (टेनिस), दीपक पूनिया (कुश्ती), दिलप्रीत सिंह (हॉकी), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), रूपिंदर पाल सिंह (हॉकी), सुरेंद्र कुमार (हॉकी), अमित रोहिदास (हॉकी)), बीरेंद्र लाकड़ा (हॉकी), सुमित (हॉकी), नीलकांत शर्मा (हॉकी), हार्दिक सिंह (हॉकी), विवेक सागर प्रसाद (हॉकी), गुरजंत सिंह (हॉकी), मनदीप सिंह (हॉकी), शमशेर सिंह (हॉकी), ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी), वरुण कुमार (हॉकी), सिमरनजीत सिंह (हॉकी), योगेश कथूनिया (पैरा एथलेटिक्स), निषाद कुमार (पैरा एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सुहाश यतिराज (पैरा बैडमिंटन), सिंहराज अधाना (पैरा निशानेबाजी), भावना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), हरविंदर सिंह (पैरा तीरंदाजी) और शरद कुमार (पैरा एथलेटिक्स) हैं.

इनको मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड
एथलेटिक्स कोच टी. पी औसेफ, क्रिकेट कोच सरकार तलवार उन प्रशिक्षकों में शामिल हैं जिनको लाइफ टाइम श्रेणी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हॉकी कोच सरपाल सिंह, कबड्डी कोच आशान कुमार और तैराकी कोच तपन कुमार पणिग्रही का नाम भी इसमें शामिल हैं. वहीं द्रोणाचार्य अवॉर्ड की नियमित श्रेणी में एथलेटिक्स कोच राधाकृष्णनन नायर, मुक्केबाजी कोच संध्या गुरंग, हॉकी कोच प्रीतम सिवाच, पैरा शूटिंग कोच जय प्रकाश नौटियाल, टेबल टेनिस कोच सुब्रमण्यम रमन के नाम शामिल हैं.

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
लाइफटाइम अचीनमेंट अवॉर्ड की सूची में कोच लेख केसी, शतरंज कोच अभिजीत कुंते, हॉकी कोच दविंदर सिंह गरचा, कबड्डी कोच विकास कुमार, कुश्ती सज्जन सिंह के नाम शामिल हैं.

मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles