उत्‍तराखंड

वीकेंड पर मसूरी आने वाले पर्यटकों की संख्या तय, नए नियम के आदेश जारी किए गए

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तराखंड में लगातार पर्यटकों की बढ़ती जा रही आवाजाही को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अब एक बार फिर से नए नियम बनाए हैं.

‌बता दें कि हर वीकेंड पर हरिद्वार, ऋषिकेश, मसूरी के साथ नैनीताल में सैलानियों की बेतहाशा भीड़ बढ़ने से कोरोना महामारी से संक्रमित होने का खतरा अधिक माना जा रहा है. इस बार वीकेंड (शनिवार-रविवार) को बाहरी राज्यों के सैलानियों की उमड़ी भारी भीड़ से हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक कई घंटों तक जाम लगा रहा.

लेकिन अब देहरादून प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए सख्त नियम बनाए हैं. बता दें कि मसूरी आने के लिए अन्य वाहनों के साथ दोपहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा.

मसूरी में केवल उन्ही पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 72 घंटे पूर्व की कोविड नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी में होटल की बुकिंग का साक्ष्य उपलब्ध होगा.

इसके अलावा पर्यटक क्षेत्र सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी एवं मसूरी में किसी व्यक्ति को तालाब, नदी, झरने आदि में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.

यहां पर यह भी स्पष्ट किया जाता है कि मसूरी में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों यथा होटलों तथा होम स्टे में उपलब्ध कमरों में अधिकतम पंद्रह हजार पर्यटकों को ही अनुमति होगी. यह आदेश देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने जारी किए हैं.

Exit mobile version