कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड में कोरोना के 592 नए मामले आए सामने, 12 मरीजों की मौत

कोरोना
Advertisement


सोमवार को उत्तराखंड में 592 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, 604 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे अधिक 149 मामले देहरादून से हैं. इसके अलावा 138 हरिद्वार, 99 नैनीताल, 58 ऊधमसिंहनगर, 52 टिहरी गढ़वाल, 41 उत्तरकाशी, 13-13 पौड़ी गढ़वाल और चंपावत, दस अल्मोड़ा, सात रुद्रप्रयाग, छह-छह बागेश्वर और पिथौरागढ़ में सामने आए हैं.

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19827 पहुंच गया है, जिनमें से 13608 स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 5887 मामले एक्टिव हैं, जबकि 269 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 63 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं.

बता दें कि आज सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में सात, एम्स ऋषिकेश में चार, दून मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 269 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कुल संक्रमितों में से 13608 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 5887 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है. 

प्रदेश में होम आईसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों का केंद्र से जारी ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करने के लिए शासन ने सभी जिलों को आदेश जारी किए हैं. जिलाधिकारियों और सीएमओ को निर्देश दिए गए कि प्रोटोकॉल के अनुसार मरीजों को दवाईयां दी जाएं. 

सोमवार को प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय की ओर से जारी आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमित लक्षण रहित और कम लक्षण वाले मरीजों के इलाज की होम आईसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में रखने की व्यवस्था की गई है.

प्रत्येक मरीज को केंद्र की ओर जारी ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के आधार पर मरीजों की दवाईयां दी जाए, जिससे संक्रमित गंभीर मरीज की श्रेणी में न आ सके. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर को कम किया जा सके.

Exit mobile version