क्राइम

जारी हुए यूजीसी नेट एग्जाम के नतीजे, ऐसे करें डाउनलोड

0
सांकेतिक फोटो

यूजीसी नेट रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यानी 5 नवंबर 2022 को यूजीसी नेट रिजल्ट की घोषणा कर दी.

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए परीक्षा एक साथ हुई.

यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जारी किया गया है. ‌ इसके अलावा अभ्यर्थी यहां नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से भी अपने नतीजे देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

ऐसे डाउनलोड करें यूजीसी नेट रिजल्ट
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाएं.
फिर होम पेज पर ‘UGC NET December 2021 and June 2022 Result’ के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि / पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
अब अभ्यर्थी UGC NET Result 2022 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

यूजीसी नेट परीक्षा 14 अक्टूबर 2022 को संपन्न हुई और एनटीए ने 18 अक्टूबर को प्रोविजनल आंसर भी जारी कर दी थी. उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद 2 नवंबर को फाइनल आंसर की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी. अब अभ्यर्थी यूजीसी नेट रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version