अमृतपाल सिंह की बढ़ी मुश्किलें, पांच साथियों पर लगा एनएसए

चंडीगढ़| खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथ-साथ अब उसके करीबियों और सहयोगियों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. बीते रविवार की देर रात को अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और उसके ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.

वहीं अब खबर है कि अमृतपाल सिंह के पांच साथियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही अमृतपाल पर भी एनएसए लगाया जा सकता है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. मामले में पंजाब पुलिस आईजी, हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने कहा पुलिस के पास आईएसआई से संबंध होने और फॉरेन फंडिंग के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.

अमृतपाल को खालिस्तानी मूवमेंट के लिए विदेशों से पैसा थोड़ा-थोड़ा करके भेजा गया. साथ ही अमृतपाल के साथियों के पास मिली महंगी गाड़ियां भी उनकी आय के स्त्रोतों से परे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल के पांचों साथी गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ भेजे गये हैं.

बता दें कि इससे पहले पुलिस की सख्ती के बाद अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और उसके ड्राइवर ने सरेंडर कर दिया था. पुलिस के साथ हुई हाई स्पीड चेज में अमृतपाल के साथ शनिवार को गाड़ी में उसका चाचा हरजीत सिंह भी मौजूद था. पुलिस के नाके पर अमृतपाल के साथ उसका चाचा और ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल हो गए थे. जालंधर ग्रामीण एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने इसकी जानकारी दी.

गौरतलब है कि अमृतपाल के खिलाफ यह कार्रवाई अमृतसर के नजदीक अजनाला थाने की घटना के कई हफ्तों बाद की गई है. अजनाला थाने को अमृतपाल समर्थकों ने घेर लिया था और पुलिस को यह आश्वासन देने को मजबूर किया था कि उनके एक साथी को रिहा कर दिया जाएगा.

अजनाला की घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इससे कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह ने अमित शाह को भी धमकी दी थी.

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    Related Articles