उत्‍तराखंड

नैनीताल आने वाले पर्यटक अब ले सकेंगे कोसी नदी में रिवर राफ्टिंग का आनंद, पढ़े पूरी खबर

Advertisement

उत्तराखंड में एडवेंचर या वॉटर स्पोर्ट्स के शौकीन टूरिस्टों के लिए बड़ी खबर यह है कि अब नैनीताल और उसके आस-पास वो यह आनंद ले सकेंगे. झीलों की नगरी में आने वाले टूरिस्ट झीलों के साथ ही यहां की नदियों में भी एडवेंचर का मज़ा ले सकेंगे. नैनीताल ज़िले में कोसी नदी में मॉनसून रिवर राफ्टिंग की परमिशन मिल चुकी है. अब कोसी नदी में 12 से 31 अगस्त तक मॉनसून रिवर राफ्टिंग होगी, जिसके लिए नदी का करीब 21 किलोमीटर का दायरा निश्चित किया गया है.

रामनगर से होकर बहने वाली कोसी नदी में 21 किलोमीटर की दूरी तक रिवर राफ्टिंग हो सकेगी. रिवर राफ्टिंग कुमाऊं मंडल विकास निगम की देख-रेख में होगी, जिसके लिए कुमरिया से गर्जिया और गर्जिया से रामनगर की दूरी तय की गई है.

रामनगर से होकर बहने वाली कोसी नदी में 21 किलोमीटर की दूरी तक रिवर राफ्टिंग हो सकेगी. रिवर राफ्टिंग कुमाऊं मंडल विकास निगम की देख-रेख में होगी, जिसके लिए कुमरिया से गर्जिया और गर्जिया से रामनगर की दूरी तय की गई है.

वाजपेयी के मुताबिक​ फिलहाल निगम कोसी नदी में राफ्टिंग के लिए दो राफ्ट चलाएगा. अच्छा रिस्पॉंस आया तो और राफ्ट बढ़ाई जाएंगी. वाजपेयी के मुताबिक राफ्टिंग के लिए आठ सौ रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक का चार्ज तय है, जिसे घंटे, दिन और दूरी के मुताबिक तय किया गया है. एक राफ्ट में आठ लोग राफ्टिंग कर सकेंगे.

वाजपेयी ने बताया कि नैनीताल ज़िले में पहले से जिप लाइन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बलून, कयाकिंग, जंपिंग, साइकिलिंग, माउंटेनियरिंग, रॉक क्लाइंबिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियां चल रही हैं. इन सब में रिवर राफ्टिंग के भी जुड़ जाने से एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, नैनीताल एडवेंचर टूरिज्म के नए हब के रूप में भी अपनी नई पहचान बनाएगा.

साभार-न्यूज 18

Exit mobile version