ताजा हलचल

दाल नहीं अब ब्रेड से बनाएं दही बड़ा, स्वाद होगा लाजवाब

0
दही बड़ा

दही बड़ा ऐसी पारंपरिक डिश है जिसे ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं। वैसे तो बड़ा बनाने के लिए उड़द की दाल की जरूरत होती है. लेकिन अगर आप चाहती हैं कि फटाफट दही बड़े बनकर तैयार हो जाएं और पहले से कोई तैयारी ना करनी पड़े.

तो ब्रेड से भी बड़े बनाएं जा सकते हैं. अगर आप सोच रही हैं कि ब्रेड के बड़े किस तरह से बनकर तैयार होंगे. तो ये रेसिपी जरूर आपकी मदद करेगी.

ब्रेड से दही बड़ा बनाने के लिए सामग्री
4 स्लाइस ब्रेड
3/4 कप दही
थोड़ी सी धनिया की चटनी
आवश्यकतानुसार हरी मिर्च
आवश्यकतानुसार इमली की चटनी
1 छोटा चम्मच चीनी
आवश्यकतानुसार भुना हुआ जीरा पाउडर
1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आवश्यकतानुसार नमक
1 छोटी चम्मच ड्राई मैंगो पाउडर
जरूरत के अनुसार किशमिश
1 बड़ी चम्मच धनिये के पत्ते
2 उबले हुए आलू
आवश्यकतानुसार काला नमक

दही बड़ा बनाने की रेसिपी
ब्रेड लेकर इनके भूरे किनारों को काट कर अलग रख दें. अब एक बाउल लें और आलू को मैश करें. अब इसमें हरी मिर्च, अमचूर पाउडर, किशमिश, भुना हुआ जीरा और नमक डालें.

सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और एक तरफ रख दें. दही में चीनी मिलाकर फेंट कर किनारे रख दें. पहले जो मसाला बनाया है उससे एक बॉल बनाएं और ब्रेड स्लाइस को कवर करके उस पर कोट करें.

एक कढाही लें और उसमें थोड़ा घी डालें. आप चाहें तो तेल का इस्तेमाल भी कर सकते है. घी गर्म होने के बाद, ब्रेड के बने गोलों को डीप फ्राई कर लें. अब एक प्लेट में ब्रेड से बने इन बड़ों को निकाल लें.

अब ऊपर से उसमें मीठा दही, इमली की चटनी, धनिए की चटनी, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें. आप चाहें तो आखिरी में हरी धनिया की पत्ती और काला नमक डाल दें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version