जल्द शुरू होगी दिल्ली व देहरादून से पंतनगर के लिए नॉनस्टॉप उड़ानें, वो भी ट्रेन टिकट की कीमत पर!

देहरादून| उत्तराखंड आने जाने वालों के लिए एक बड़ी खबर है कि अब पंतनगर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध होगी, वह भी रोज़. दिल्ली और देहरादून से पंतनगर के बीच ये उड़ानें नॉनस्टॉप होंगी.

यह सेवा 27 मार्च से शुरू होने जा रही है. इस तरह का दावा उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने किया है और यह भी कहा है कि इन उड़ानों के शुरू होने से दिल्ली या देहरादून से पंतनगर तक पहुंचना अब मुश्किल भरा काम नहीं होगा. यही नहीं, इस सेवा के लिए कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इन नगरों के बीच उड़ानों के लिए किराया सबसे कम होगा.

पंतनगर उधमसिंह नगर ज़िले का एक मशहूर एयरपोर्ट है, जो हल्द्वानी और रुद्रपुर के बीच में स्थित है. यानी यह कुमाऊं अंचल के दो सबसे बड़े नगरों के एकदम बीच में है और कुमाऊं अंचल का सबसे करीबी हवाई अड्डा है.

यही नहीं, नैनीताल, काशीपुर और किच्छा जैसे शहर भी पंतनगर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हैं. देहरादून और दिल्ली से डायरेक्ट फ्लाइट पंतनगर के लिए चलने का सीधा मतलब यही है कि उत्तराखंड के कुछ बड़े नगरों और पर्यटन नगरी कहे जाने वाले नैनीताल के साथ सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी.

उत्तराखंड में गर्मियों की छुट्टियां बिताने देश विदेश से सैलानी पहुंचते हैं. नैनीताल में पर्यटन इसी दौरान अपने चरम पर होता है. इसी समय में चार धाम यात्रा भी शुरू होती है. ज़ाहिर तौर पर इस सीज़न में पर्यटन आधारित बिज़नेस भी अपने पीक पर होता है. इस पूरे गणित को ध्यान में रखकर इंडिगो कंपनी ने ‘फ्रॉम घर टू पंतनगर’ कैंपेन के साथ ये फ्लाइट शुरू करने का दावा किया है.

कंपनी का दावा है कि 27 मार्च से यह सेवा शुरू होगी और 1650 रुपये इस उड़ान का किराया होगा. हालांकि शर्तों में यह बताया गया है कि यह किराया वनवे होगा और सीमित सीटों के लिए ही लागू होगा. आपको बता दें कि दिल्ली और देहरादून से एयर इंडिया की उड़ानें भी हैं, लेकिन या तो रोज़ नहीं हैं या डायरेक्ट नहीं हैं.

मुख्य समाचार

मणिपुर के चुराचांदपुर में झंडा विवाद के चलते कर्फ्यू लागू, दो जनजातियों में तनाव

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में दो जनजातियों—ज़ोमी और हमार—के...

वाराणसी दौरे पर PM मोदी 11 अप्रैल को, ₹3,884 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र...

भारत समेत 75 देशों को ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ में दी राहत, चीन पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनियाभर के...

विज्ञापन

Topics

More

    मणिपुर के चुराचांदपुर में झंडा विवाद के चलते कर्फ्यू लागू, दो जनजातियों में तनाव

    मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में दो जनजातियों—ज़ोमी और हमार—के...

    Related Articles