खेल-खिलाड़ी

अब दिल्ली कैपिटल्स भी हुई यूएई के लिए रवाना : आईपीएल 2021

0
फोटो साभार : हिंदुस्तान टाइम्स

आईपीएल के 14वें सत्र के बचे हुए मैच को खलने के लिए भारतीय टीमें यूएई रवाना रवाना हो रही हैं. गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले ही यूएई पहुंच गई हैं.बल्कि दोनों टीमों ने वहां पहुंचकर अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स ने भी आज यूएई रवाना के लिए उड़ान भर दी. इसकी जानकारी दिल्ली कैपिटल्स द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट से मिली. फ्रेंचाइजी ने लिखा, ‘फिर से उड़ चला 2.0. हम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना हो गए हैं.’

स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले से ही अपने फिटनेस कोच के साथ यूएई में हैं और बाकी खिलाड़ी अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं की समापन होने बाद के बाद टीम से जुड़ जाएंगे. 

कोरोना कारण स्थगित हुआ था आइपीएल

बता दें कि मई की शुरुआत में कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे.जिसके कारण बीसीसीआइ ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया. ऐसे में अब 14वां सीजन के बचे हुए मैच यूएई में 19 सितंबर से खेले जाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version