पिथौरागढ़: गंगा के बाद अब सरयू नदी के किनारे लाशें मिलने की खबर, लोगों में दहशत

पिथौरागढ़| उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में बुधवार को लोगों में तब भय, गुस्से और अचंभे का माहौल देखा गया, जब सरयू नदी के किनारे दर्जनों शव तैरते हुए पाए गए. माना जा रहा है कि ये शव कोविड 19 पॉज़िटिव लोगों के ही हैं.

कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच गंगा और अन्य कुछ नदियों के किनारों पर शवों के मिलने से पिछले दिनों काफी सनसनी फैल चुकी है. इस बारे में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश समेत कुछ अन्‍य राज्यों से लगातार खबरें आई हैं.

अब उत्तराखंड में सरयू नदी में लाशें मिलने की बड़ी खबर है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर जारी करते हुए बताया कि स्थानीय लोग इस घटना से बेहद डरे हुए हैं, क्योंकि जहां लाशें मिली हैं, वहां से सिर्फ 30 किलोमीटर ही दूर ज़िला मुख्यालय है. पीने के पानी की सप्लाई के लिए नदी से ही पानी लिया जाता है. लोगों को आशंका है कि पानी दूषित होने से संक्रमण और तेज़ी से फैल सकता है.

ज़िले के लोग इस बात से पहले ही डरे हुए बताए गए हैं कि इस महीने वैसे ही कोरोना संक्रमण के आंकड़े ऑल टाइम सबसे ज़्यादा रहे हैं. दूसरे, स्थानीय लोगों ने इस बात पर भी ऐतराज़ जताया है कि शवों का अंतिम संस्कार ठीक से न किए जाने या खुले में किए जाने से संक्रमण फैलने की रफ्तार और बढ़ सकती है.

केंद्र भी नदी में लाशें बहती मिलने की मीडिया रिपोर्ट्स पर चिंता ज़ाहिर करते हुए इन्हें चेतावनी की तरह मान चुका है. लेकिन लाशों के नदी किनारे मिलने पर पिथौरागढ़ प्रशासन का कहना कुछ और ही है!

घाट क्षेत्र में कोविड के मरीज़ों के अंतिम संस्कार के काम को सुपरवाइज़ करने वाले ज़िले के तहसीलदार पंकज चंदोला ने साफ तौर पर कहा कि सरयू नदी में जो लाशें मिली हैं, वो पिथौरागढ़ की नहीं हैं. इसके बाद चंदोला ने यह भी कहा ‘अभी लाशों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और जांच की जा रही है कि ये लाशें कहां से आई हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी में लाशें तैरती मिल चुकी हैं. केंद्र ने इन दोनों राज्यों को निर्देश ​भी दिए कि नदियों में लाशें बहाए जाने की प्रैक्टिस को रोका जाए.

साभार-न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से की मुलाकात

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार...

केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल पर प्रतिबंध, रील/video बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

​उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बढ़ती...

Topics

More

    प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से की मुलाकात

    ​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार...

    तीसरी हार के बाद सवालों में SRH की आक्रामक रणनीति, बदलाव की संभावना पर मंथन

    ​इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)...

    मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को राज्यसभा की मंजूरी, विपक्ष ने जताई नाराज़गी

    ​राज्यसभा ने शुक्रवार तड़के मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की...

    Related Articles