करियर

जल्द जारी होगा यूपीटीईटी 2021 का नोटिफिकेशन

सांकेतिक फोटो
Advertisement

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET 2021) के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किए जाने की उम्मीद है. यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करता है जिसे आमतौर पर हर साल यूपी टीईटी के रूप में जाना जाता है.

यूपीटीईटी 2021 परीक्षा जलाई में आयोजित हो सकती है. हालांकि अभी परीक्षा तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था.

इस बार परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होने की उम्मीद है बोर्ड द्वारा ऑफिशियल नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र घोषित किए जाने के बाद उम्मीदवार परीक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन पत्र जल्द ही उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होंगे और उम्मीदवार इस यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

यूपीटीईटी-2021 परीक्षा जुलाई में कराने की उम्मीद इस लिए लगाई जा रही की जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों की भर्ती और यूपी बोर्ड परीक्षाएं हैं. यूपी असिस्टेंट शिक्षक और प्रिंसिपल परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होगी और 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित की जाएंगी.

Exit mobile version