RIMC Admission-2021: आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जून में होगी परीक्षा

देहरादून| राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून में आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. अपनों को प्रवेश दिलाने के इच्छुक पैरेंट्स 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. इसकी प्रवेश परीक्षा पांच जून को होगी. प्रवेश परीक्षा सभी राज्यों की राजधानियों में आयोजित की जाती है.

राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन की उम्र 11 वर्ष छह महीने से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना एक जनवरी 2022 तक की जाएगी.

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये, एससी/एसटी के लिए 555 रुपये है.
आवेदन की अंतिम तिथि- 25 अप्रैल 2021
लिखित परीक्षा- 05 जून
वाइवा- 06 अक्टूबर 2021

चयन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा में जनरल इंग्लिश का पेपर 125 अंकों का,
-गणित 200 अंकों का, जनरल नॉलेज 75 अंकों का होगा
-अभ्यर्थी का वाइवा 50 अंकों का होगा लेकिन सिर्फ क्वॉलिफाइंग है
-कुल 450 अंकों की परीक्षा होगी.
-वाइवा में इंटेलिजेंस,पर्सनालिटी और कम्यूनिकेशन स्किल्स आदि परखा जाएगा.
-अंग्रेजी का पेपर दो घंटे, गणित का1.30 घंटे का होगा
-जनरल नॉलेज की परीक्षा के लिए 1 घंटा दिया जाएगा

आवश्यक दस्तावेज
-डोमिसाइल सर्टिफिकेट
-बर्थ सर्टिफिकेट,
-कास्ट सर्टिफिकेट
-स्कूल प्रिन्सिपल द्वारा अटेस्टेड सर्टिफिकेट की मूल प्रति

ऐसे करें आवेदन
-अभ्यर्थी के पैरेंट्स आवेदन राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज की वेबसाइट rimc.gov.in जाकर प्रॉस्पेक्ट्स कम एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन फॉर्म, गत वर्षों की प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र आदि ऑलाइन पेमेंट करके ले सकते हैं.

-ऑफलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो ‘राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, गढ़ी केंट, देहरादून (उत्तराखंड) पिन-248003’ के पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए डिमांड ड्राफ्ट एवं कैपिटल लेटर्स में अपना स्पष्ट पता व कांटैक्ट नम्बर लिखी हुई स्लिप भेजना होगा. डिमांड ड्राफ्ट “द कमांडेंट आरआईएमसी देहरादून” ब्रांच एसबीआई (बैंक कोड- 01576) तेल भवन, देहरादून उत्तराखंड के पक्ष में देय होगा.
एडमिशन के बाद मिलती है स्कॉलशिप

आरआईएमसी में एडमिशन पाने वाले छात्रों को उनकी मेरिट के आधार पर संबंधित राज्य सरकारें स्कॉलरशिप देती हैं. स्कॉलरशिप की राशि सालाना 10 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक होती है.

साभार-न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles