भारतीय सेना ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस भर्ती (MNS) 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस भर्ती परीक्षा 2022 के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस के चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला होगा. कोर्स पूरा करने के बाद भारतीय सेना के मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में स्थायी या शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलेगा
मिलिट्री नर्सिंग सर्विस भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मई से शुरू होगी और 31 मई 2022 तक चलेगी. उम्मीदवार आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
भारतीय सेना ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस भर्ती
– महिला अभ्यर्थी जो अविवाहित/तलाकशुदा/कानूनी रूप से अलग या विध्वंस के बिना विधवा हैं.
– भारतीय नागरिक होना चाहिए.
– जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 30 सितंबर 2005 के बीच होना चाहिए.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को प्रथम प्रयास में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं कम से कम 50 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. वर्तमान शैक्षणिक सत्र के दौरान क्वॉलिफाइंग परीक्षा के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
नीट यूजी 2022 स्कोर है जरूरी
मिलिट्री नर्सिंग सर्विस भर्ती 2022 के तहत बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी 2022 में पास होना चाहिए.
शारीरिक मापदंड
लंबाई
जनरल- 148 सेंटीमीटर
आरक्षित वर्ग- 153 सेंटीमीटर
आवेदन शुल्क
एससी और एसटी- आवेदन फ्री
अन्य वर्ग वर्ग- 200 रुपये