क्राइम

सुशील कुमार के खिलाफ शिकंजा सख्त, गैर जमानती वारंट जारी

0
ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए युवा पहलवान सागर राणा हत्याकांड में फरार चल रहे दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.

वहीं सूत्रों का कहना है कि कानूनी सलाह लेने के बाद सुशील जल्द ही मामले में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर सकता है. सुशील को अच्छी तरह पता है कि पुलिस के पास उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. इसलिए सुशील अपने बचाव में हर संभव प्रयास कर रहा है.

मामले की छानबीन कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े के बाद पुलिस की टीम को उम्मीद थी कि सुशील पुलिस की पूछताछ में शामिल हो जाएगा. ऐसा होता तो शायद सुशील की मुश्किलें कम होती.

लेकिन भागकर सुशील ने अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं. पुलिस ने सुशील के खिलाफ घायल अमित, सोनू, रविंद्र और भगत सिंह के बयान दर्ज किए हैं. सभी ने सुशील व उसके बाकी पहलवानों के खिलाफ बयान दिए हैं. वहीं प्रिंस दलाल के मोबाइल से मिली वीडियो फुटेज भी सुशील के खिलाफ अहम सबूत है. ऐसे में सुशील और उसके साथियों के खिलाफ शिकंजा सख्त होता जा रहा है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version