बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल से शुरू होंगे नामांकन


गुरुवार से बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा, लेकिन अब तक सत्ता के दावेदार दोनों बड़े गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का स्वरूप स्पष्ट नहीं हो पाया है.

अब तक बीजेपी और एलजेपी के बीच ही सीटों के बंटवारे का फाॅर्मूला तय नहीं हो पाया है. दूसरी ओर चिराग पासवान गत विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली 42 सीटों से कम पर राजी नहीं हैं.

उन्‍होंने बात नहीं बनने पर 143 सीटों पर चुनाव लड़ने तथा जेडीयू के खिलाफ प्रत्‍याशी उतारने की चेतावनी दे डाली है.

‘चिराग पासवान को मनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह अपना पूरा सियासी दांव लगाते हुए हाईलेवल की बैठक कर रहे हैं’ . इसके बाद एनडीए में सीटों के बंटवारे की घोषणा में आसानी हो जाएगी.

भाजपा और जेडीयू को पूरी उम्मीद है कि अमित शाह चिराग पासवान को मनाने में सफल हो जाएंगे.

अगर विशेष परिस्थितियों में ऐसा नहीं होता है तो संभव है भाजपा और जेडीयू पहले चरण के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आज देर रात कर सकती है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों चिराग पासवान ने इसी मसले पर गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी.

इस चिट्ठी में चिराग ने तय वक्त पर सीट बंटवारा न होने पर सवाल खड़े किए थे.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles