नहीं जा रहे है नीतीश कुमार राज्यसभा, जेडीयू ने किया औपचारिक तौर पर खंडन

नीतीश कुमार, बिहार के सीएम हैं,लेकिन क्या वो राज्यसभा जाना चाहते हैं. यह सवाल कई दिनों से पटना के राजनीतिक गलियारों में छाया हुआ था. लेकिन अब उस सस्पेंस पर खुद जेडीयू के मंत्री संजय झा ने लगा दिया. उन्होंने कहा कि यह शरारत भरी खबर है. इसके पीछे किसी तरह की सच्चाई नहीं है.

उन्होंने लिखा कि उन्हें इस अफवाह पर आश्चर्य हो रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा जाने पर विचार कर रहे हैं! यह शरारत है और सच्चाई से बहुत दूर है. उनके पास बिहार की सेवा करने का जनादेश है और सीएम के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. वो कहीं नहीं जा रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नौपचारिक बातचीत में नीतीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वो राज्य विधानमंडल में दोनों सदनों और लोकसभा के सदस्य रहे और राज्यसभा में एक कार्यकाल से उनका राजनीतिक सफर पूरा हो जाएगा. संजय झा ने कहा कि जिस शख्स को बिहार की जनता ने चुना है उसे वो छोड़कर कैसे जाएंगे. कुछ लोग अनावश्यक तरह की बात करते हैं और उनकी बातों पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गुरुवार को कहा था कि नीतीश कुमार के दिल्ली जाने से उन्हें फर्क क्यों पड़ेगा. उनके कमेंट के बारे में पूछे जाने पर आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें जाना ही चाहिए सभी लोग चाहते भी हैं कि वो चले जाएं.

बिहार की सियासत पर नजर रखने वाले कहते हैं कि इस तरह की बातें गॉशिप के तौर पर भी सामने आती हैं. कभी कभी नेता हल्के फुल्के अंदाज में भी बयान देते हैं लेकिन वो सुर्खियों में आ जाता है.

अगर आप नीतीश कुमार के कार्यकाल को देखें तो स्वाभाविक तौर पर उनके लिए सहज स्थिति कैसे हो सकती है. इससे पहले उनकी पार्टी नंबर वन पर होती थी. लेकिन अब बिहार की नंबर वन पार्टी बन चुकी बीजेपी के सहारे पर हैं. ऐसी सूरत में अफवाहों का बाजार गर्म होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.





मुख्य समाचार

आज पीएम मोदी देशवासियों को देंगे बड़ी सौगात, स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्ड का करेंगे वितरिण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति...

राशिफल 18-01-2025: आज मेष सहित इन राशियों को होगा धनलाभ, जानिए अन्य का हाल

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए बाकी दिनों से...

Topics

More

    रूस यूक्रेन युद्ध में 12 भारतीय नागरिको की मौत,16 लापता

    रूस-यूक्रेन जंग में केरल के त्रिशूर के नागरिक बिनिल...

    Related Articles