ताजा हलचल

इस दिन हो सकती है नीतीश कुमार की ताजपोशी, सरकार बनाने के लिए एनडीए में सुगबुगाहट शुरू

Advertisement

पटना| बिहार चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाने के लिए एनडीए में सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

रिपोर्टों की मानें तो सरकार के भावी रूप को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) के शीर्ष नेता एक दूसरे के संपर्क में हैं और सरकार गठन की प्रक्रिया पर चर्चा कर रहे हैं.

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम माझी आज अपने आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं.

सूत्रों की मानें तो इस बातचीत में राज्यपाल से मुलाकात सरकार बनाने का दावा करने का मुद्दा भी शामिल है. सूत्र यह भी बताते हैं कि नीतीश कुमार दिवाली के बाद आगामी 16 नवंबर को शपथ ग्रहण कर सकते हैं.

पूर्ण कालिक मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार का यह चौथा कार्यकाल होगा. गत मंगलवार को आए चुनाव नतीजों में एनडीए ने जीत दर्ज की.

राज्य में विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए 125 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूपु में उभरा है. इस चुनाव में महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. एनडीए में भाजपा को 74 और जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं.


सरकार बनाने की कवायद के क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बुधवार को माझी से उनके आवास पर मुलाकात की.

सूत्रों को कहना है कि इस बैठक में आगामी सरकार में माझी की पार्टी प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर चर्चा हुई. बिहार में एनडीए को मिली जीत पर नीतीश कुमार ने बुधवार शाम इस जीत का श्रेय राज्य की जनता को दिया.

Exit mobile version