दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को होने वाली बैठक में लागू कोरोना संक्रमण के बंदिशों में छूट मिलने की संभावना है.बता दें कि बैठक में रात्रि कर्फ्यू हटाने व स्कूलों को खोलने का फैसला हो सकता है. वहीं, जिम, स्पा समेत दूसरी व्यावसायिक गतिविधियों में भी ढील देने की संभावना पर विचार होगा.
दिल्ली जिम एसोसिएशन की तरफ से फिटनेस सेंटर जल्द खोलने की गुजारिश की गई है. साथ ही चेतावनी दी है कि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो कानूनी रास्ता अपनाया जाएगा. एसोसिएशन का कहना है कि गुरुग्राम और नोएडा के जिम खुले हैं जबकि दिल्ली में अभी भी बंदिशें हैं. संचालकों का कहना है कि दूसरी गतिविधियां चल रही हैं तो जिम क्यों नहीं. लोगों को तय करने देना चाहिए कि जिम आना चाहते हैं या नहीं.