सचिन वाझे को मीठी नदी पर लेकर पहुंची एनआईए, गोताखोरों को मिले अहम सुराग

मुंबई| मनसुख हिरेन मर्डर केस और एंटीलिया बॉम्ब केस की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए को कुछ अहम सुराग मिले हैं. एनआईए की टीम सचिन वाझे को लेकर रविवार को मीठी नदी के पास लेकर गई जहां गोताखोरों को नदीं में खोजबीन के लिए लगाया गया. इस दौरान नदीं से कुछ ऐसा सामान मिला है जो हैरान करने वाला है. खबर के मुताबिक गोताखोरों को नदी से दो कार की नंबर प्लेट के अलावा सीपीयू, हार्डडिस्क और डीवीआर भी मिली है.

एनआईए इस दौरान सचिन वाझे को भी साथ लेकर पहुंची थी. एक नंबर प्लेट का नंबर MH20 1539 है. सूत्रों के मुताबिक, एनआईए को शक है कि इस नदी में कई ऐसे सबूत हो सकते हैं जो वाझे ने यहां फेंके हो. हाल ही में एनआईए ने सचिन वाजे, बुकी नरेश और मुंबई पुलिस के पूर्व कांस्टेबल विनायक शिंदे को आमने- सामने बैठाकर दो बार पूछताछ की है. हाल ही में कोर्ट ने सचिन वाझे की हिरासत को तीन अप्रैल तक बढ़ाया है.

हाल ही में एनआईए के अधिकारीमुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को ठाणे स्थित रेती बुंदर क्रीक लेकर पहुंचे जहां कारोबारी मनसुख हिरेन का शव मिला था. उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री युक्त एसयूवी मिलने और हिरेन हत्याकांड, दोनों मामलों की जांच अब एनआईए कर रही है.



मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles