Farmer Protest: आज भी नहीं बनी बात, 9 दिसंबर को अगली वार्ता-किसानों ने सरकार से हां-ना में मांगा जवाब

नई दिल्ली| तीन नए कृषि कानूनों को लेकर राजधानी दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पिछले कई दिनों से आंदोलनरत किसानों ने अपना आंदोलन और तेज कर दिया है. शनिवार को सरकार के साथ उनकी पांचवे दौर की बातचीत हुई, इससे पहले किसानों ने 8 तारीख को भारत बंद का आह्वान कर दिया.

इस बैठक में भी कोई हल नहीं निकला. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा रेल, वाणिज्य और खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश भी मौजूद रहे. सोम प्रकाश पंजाब से सांसद हैं. अब अगले दौर की बैठक 9 दिसंबर को होनी है.

अखिल भारतीय किसान सभा के जनरल सेकेट्ररी हन्नान मोल्लाह ने कहा, ‘हमने बैठक की शुरुआत में कहा कि हमारी मांग कानूनों को वापस लेने की है, इसमें संशोधन नहीं चाहिए. हमने कड़ा रुख अपनाया. अंत में हमें बताया गया कि अगली बैठक 9 दिसंबर को होगी. ऐसा लगता है कि सरकार निश्चित रूप से कानूनों को वापस लेगी.’

बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘हमने कहा है कि एमएसपी जारी रहेगा, इसे कोई खतरा नहीं है. इस पर शक करना बेबुनियाद है. फिर भी अगर किसी को संदेह है तो सरकार इसे सुलझाने के लिए तैयार है. हम राज्यों में मंडी को प्रभावित करने का इरादा नहीं रखते हैं, वे कानून से प्रभावित नहीं हैं.

सरकार ने किसानों से कहा है कि वे एमएसपी को वैध करेंगे. लेकिन कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया जाएगा. किसान उन्हें पूरी तरह से निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो वे पूरे 1 साल के लिए विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.

9 दिसंबर को दोपहर 11 बजे बैठक होनी है. किसानों ने कहा कि पहली बार लगा है कि सरकार उनकी बात सुनेगी. किसान समूहों ने बैठक में मौन व्रत धारण किया, सरकार से कहा कि नए कृषि कानूनों को रद्द करने की उनकी मांग पर ‘हां’ या ‘न’ में दे जवाब.

मुख्य समाचार

हैदराबाद विश्वविद्यालय भूमि विवाद सुलझाने के लिए तेलंगाना सरकार ने मंत्री समिति का किया गठन

​तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के निकट स्थित 400...

प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से की मुलाकात

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार...

पेंशन नियमों में बदलाव: हर पेंशनधारक को जाननी चाहिए RBI की ये 8 अहम गाइडलाइन्स

​भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने सरकारी पेंशन वितरण से...

Topics

More

    प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस से की मुलाकात

    ​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार...

    तीसरी हार के बाद सवालों में SRH की आक्रामक रणनीति, बदलाव की संभावना पर मंथन

    ​इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)...

    Related Articles