साउथैम्पटन|… न्यूजीलैंड ने बुधवार को पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ने फाइनल में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया।
टीम इंडिया ने 139 रन का लक्ष्य दिया, जिसे न्यूजीलैंड ने 45.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.
टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 170 रन ही बना पाया, जिससे पहली पारी में 32 रन की बढ़त लेने वाले न्यूजीलैंड को छोटा टार्गेट मिला.
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलिमयसन (नाबाद 52) और रॉस टेलर (नाबाद 47) ने शानदार बल्लेबाजी की.
दोनों ने 96 रन की अटूटी साझेदारी कर टीम को विजेता बनाया. इससे पहले टीम इंडिया के 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे.