क्रिकेट

T20 WC First Semi Final: न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में, इंग्लैंड को दी 5 विकेट से करारी शिकस्त

0

बु धाबी|…. टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही कीवी टीम फाइनल में पहुंच गई है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा. न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने नाबाद 72 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेवॉन कॉनवे ने 46 और जेम्स नीशम ने 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

न्यूजीलैंड ने इस जीत से वनडे विश्व कप 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया जब ‘बांउड्री’ की गणना के कारण वह चैंपियन नहीं बन पाय था. वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा.

न्यूजीलैंड को आखिरी 24 गेंदों में 57 रन की जरूरत थी लेकिन नीशम और मिचेल की ताबड़तोड़ पारी से कीवी टीम एक ओवर में पहले ही मैच जीत गई. नीशम ने 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 27 रन बनाए. वहीं मिचेल ने 47 गेंदों में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े.

टी20 क्रिकेट में यह मिचेल का पहला अर्धशतक है. दोनों खिलाड़ियों के लिए 5वें विकेट के लिए सिर्फ 17 गेंदों में 40 रनों की साझेदारी हुई जिसने मैच का रुख मोड़ दिया. इससे पहले मिचेल और डेवोन कॉनवे (38 गेंदों पर 46 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े.

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. क्रिस वोक्स (36 रन देकर दो) ने अपने पहले दो ओवरों में खतरनाक मार्टिन गप्टिल (चार) और विश्वसनीय केन विलियमसन (पांच) को आउट करके इंग्लैंड को स्वप्निल शुरुआत दिलायी. गुप्टिल की टाइमिंग सही नहीं थी तो विलियमसन ने लगातार खाली गेंदों के दबाव में स्कूप करने के प्रयास में अपना विकेट इनाम में दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर पावरप्ले तक था दो विकेट पर 36 रन.

मिचेल और कॉनवे ने इसके बाद स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया. पारी का पहला छक्का कॉनवे ने 11वें ओवर में मार्क वुड पर लगाया, तो मिचेल ने राशिद की गेंद लांग ऑफ पर छह रन के लिये भेजी. लेकिन कामचलाऊ स्पिनर लिविंगस्टोन (22 रन देकर दो) ने बीच के ओवरों में गजब की भूमिका निभायी. उन्होंने कॉनवे को छकाकर उन्हें स्टंप आउट कराया और फिर नये बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (दो) को गेंद हवा में लहराने के लिये मजबूर किया.

इससे पहले मोईन अली की आखिरी क्षणों में तेजतर्रार पारी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर 24 गेंदों पर 29 रन ही बना पाये लेकिन मोईन (37 गेंदों पर नाबाद 51 रन, तीन चौके, दो छक्के) और डेविड मलान (30 गेंदों पर 41 रन, चार चौके, एक छक्का) ने तीसरे विकेट के लिये 63 रन जोड़कर मध्यक्रम में अहम भूमिका निभायी. केन विलियमसन ने सात गेंदबाजों को आजमाया जिनमें से टिम साउदी, एडम मिल्ने, जिमी नीशम और ईश सोढ़ी ने एक एक विकेट लिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version