पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज ऐन मौके पर रद्द कर दी गई है. सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया.
हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज को स्थगित बता रहा है और भविष्य में आयोजित करने को तैयार है. खास बात है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी सीरीज को आयोजित करने की कोशिश की और न्यूजीलैंड की पीएम से निजी तौर पर बात की लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया.
पीसीबी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और इस सीरीज के स्थगित होने की जानकारी दी. पीसीबी ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘आज सुबह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें जानकारी दी कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क किया गया है. इस वजह से उन्होंने सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है. पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने सभी मेहमान टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.’
पीसीबी ने लिखा, ‘न्यूजीलैंड टीम के सुरक्षा अधिकारी पाकिस्तान में ठहरने के दौरान सरकार के सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट थे. पीसीबी निर्धारित मैचों को आगे खेलने को तैयार है. हालांकि, पाकिस्तान और दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी इस आखिरी मिनट में लिए गए फैसले से निराश होंगे.’