खेल-खिलाड़ी

Aus Vs Nz T20: न्यूजीलैंड को मिला नया टी20 स्टार डेवोन कॉनवे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तूफानी पारी

0
डेवोन कॉनवे

क्राइस्टचर्च|…. सोमवार को डेवोन कॉनवे (नाबाद 99) की शानदार पारी और लेग स्पिनर ईश सोढ़ी (4/28) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में 53 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 131 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई. कीवी टीम की तरफ से इश सोढ़ी ने 28 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके.

न्यूजीलैंड के 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. 56 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.

मेहमान टीम की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 45 रन का योगदान दिया. वहीं, मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए डेवॉन कॉन्वे को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

न्यूजीलैंड में पिछले छह मैचों में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है. न्यूजीलैंड में इससे पहले कंगारू टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है,जबकि एक मैच दोनों टीमों के बीच टाई हुआ था.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 25 फरवरी को खेला जाएगा. बता दें कि स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड में खेल रही है.    

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version