गोरखपुर मे लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत होने से निवेश और रोजगार के अवसर बढ़े हैं. प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार है, तो किसानों का सम्मान भी है. विकास के लिए आधारभूत संरचना की परियोजनाएं हैं, तो गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘नीयत साफ हो तो विधाता भी सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते हैं. नया उत्तर प्रदेश सबके सामने है. यह वही प्रदेश है, जहां 2017 से पहले आए दिन दंगे होते थे. अब दंगे नहीं होते हैं. वास्तव में कानून का सम्मान ही हमें संविधान के प्रति आग्रही बनाता है. जब संविधान का सम्मान होता है, तो वह संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान का प्रतीक बनता है. ‘