ऋषिकेश: दूनमार्ग पर खुला कजारिया का नया शोरूम, उपलब्ध होंगी टाइल्स की तमाम वैराइटी

ऋषिकेश| घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कजारिया टाइल्स लगाने के लिए स्थानीय लोगों को अब इधर-उधर नहीं भटकना होगा, बल्कि शहर में ही कजारिया टाइल्स की तमाम वैराइटी उपलब्ध होंगी. इसके लिए कंपनी ने दूनमार्ग पर नए एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया है.

शुक्रवार को क्षेत्र में आडवानी बद्रर्स के दूसरे कजारिया टाइल्स शोरूम का उद्घाटन कंपनी के जेएमडी चेतन कजारिया और गंगाराम आडवानी ने किया. कजारिया ने बताया कि यह एक बेहतर शोरूम है, जिसमें न सिर्फ कंपनी की तमाम वैराइटी डिस्पले की गई हैं, बल्कि आसानी से इनकी खरीद की जा सकती है.

बताया कि उत्तराखंड महत्वपूर्ण मार्केट है, जिसमें कई डीलर हैं. इनमें से एक आडवानी बद्रर्स भी हैं. यह सभी डीलर कंपनी के पिलर की भूमिका में हैं. कंपनी के उत्पाद की गुणवत्ता और विश्वास से ही वह लगातार कामयाबी पर है. कंपनी का फोकस ग्राहक को संतुष्ट कर उसकी टाइल्स संबंधी हर जरूरत को पूरा करना है.

आडवानी बद्रर्स के संचालक विनय आडवानी ने बताया कि पहले से ही श्यामपुर में उनके प्रतिष्ठान पर कंपनी की तमाम वैराइटी उपलब्ध हैं. लिहाजा, बढ़ती डिमांड और शहर के बीचोंबीच पहुंचने के लिए यह शोरूम खोला गया है. इससे सिर्फ ऋषिकेश ही नहीं, गढ़वाल के लोगों को भी खरीद में आसानी होगी.

मौके पर जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मरूवरूप ब्रह्मचारी, कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग विवेक गोयल, एजीएम सेल्स अतुल गर्ग, डीजीएम डिस्पले प्रंकुर त्यागी, बिल्डर निशांत मलिक, व्यापारी नेता प्रतीक कालिया, जिपं सदस्य संजीव चौहान, आवेश आडवानी आदि मौजूद थे.


मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles