गूगल मैप्स के इस फीचर से मिलेगी पैसे बचाने में मदद, ऐसे यूज करें ये फीचर

गूगल मैप्स काफी पॉपुलर ऐप है. इसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए काफी ज्यादा किया जाता है. इसके जरिए आप रूट पता करने से लेकर ट्रैफिक तक का हाल जान सकते हैं. ये यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए फीचर्स को लॉन्च भी करता रहता है. एक बार फिर गूगल मैप्स के लिए एक नया फीचर आया है. 

गूगल मैप्स के इस फीचर से आप पैसे भी बचा सकते हैं. आप गूगल मैप्स के जरिए पता लगा सकते हैं आप किस रूट पर कितना टोल देना होगा. ऐसे में अगर आप शहर से बाहर जा रहे हैं तो ये काफी ज्यादा काम का फीचर है क्योंकि आपको टोल के बारे में पहले ही जानकारी मिल जाएगी. 

इस फीचर के बारे में कंपनी ने इस साल अप्रैल में घोषणा की थी. अब इसे भारत में भी पेश कर दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि ये फीचर अमेरिका, भारत, जापान और इंडोनेशिया के लगभग 2000 टोल रोड के लिए उपलब्ध है. इस फीचर को दूसरे देशों में भी जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा.

गूगल मैप्स के इस फीचर से पैसे बचाने में मदद मिलेगी. बाहर जाने से पहले आप गूगल मैप्स पर पहले से टोल की कीमत देख सकते हैं. इसके अलावा आप ऑप्शन में से बिना टोल या कम टोल वाले रूट को भी सेलेक्ट करके पैसे बचा सकते हैं.

ऐसे यूज करें ये फीचर

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन (एंड्रॉयड या आईओएस) पर गूगल मैप्स ओपन करना होगा. इसके बाद आपको जिस शहर में जाना चाहते हैं उसे सर्च करके रूट सेलेक्ट कर लें.

रूट सेलेक्ट करने के बाद आपको टॉप राइट में दिए गए थ्री-डॉट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको रूट ऑप्शन पर जाना होगा. जहां पर आप बिना टोल वाले रूट या कम टोल कीमत वाले रूट को सेलेक्ट कर सकते हैं.




मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles