काठमांठू| एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने देश की संसद को भंग करने का फैसला किया है. जबकि नेपाल के संविधान में इस तरह की कोई कल्पना नहीं की गई है.
रविवार सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक के बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने राष्ट्रपति के पास संसद को भंग करने की सिफारिश भेजने का फैसला किया.
ओली की कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री, बरशमैन पुन ने कहा, ‘आज की कैबिनेट की बैठक में संसद को भंग करने का फैसला किया गया है और इसे राष्ट्रपति के पास सिफारिश के लिए भेजा गया है.’
ओली पर संवैधानिक परिषद अधिनियम से संबंधित एक अध्यादेश को वापस लेने का दबाव था जो उन्होंने मंगलवार को जारी किया था और उसी दिन राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने इसे अपनी मंजूरी दे दी थी.
पीएम के पी शर्मा ओली ने रविवार को जब कैबिनेट की आपात बैठक सुबह 10 बजे बुलाई गई थी, तो काफी हद तक उम्मीद की जा रही थी कि सरकार इस अध्यादेश को बदलने की सिफारिश करेगी. लेकिन इसके बजाय पीएम ओली की कैबिनेट ने अभूतपूर्व फैसला लेते हुए संसद को ही भंग करने का फैसला ले लिया.
कुछ दिन पहले ही नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा नीत सरकार पर आरोप लगाया कि वह हाल में राजशाही के समर्थन में हुई रैलियों की मौन हिमायत कर रहे हैं.
हाल में देश के कई हिस्सों में राजशाही के समर्थन में रैलियां की गई थी जिनमें मांग की गई थी कि संवैधानिक राजशाही को बहाल किया जाए और नेपाल को फिर से एक हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाए.