काठमांडू: पहाड़ी पर मिला तारा एयर विमान का मलबा, क्रैश साइट से 14 शव बरामद

काठमांडू|…. नेपाल में रविवार को लापता हुए तारा एयर के विमान का पता चल गया है. पहाड़ पर विमान का मलबा मिला है. मुस्तांग के तासांग-2 के सवेयर में विमान का मलबा मिला है. विमान में 22 लोग सवार थे, क्रैश साइट से 14 लोगों के शव मिले. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. पहाड़ी पर विमान का मलबा 100 मीटर तक फैला हुआ है. इस विमान में चार भारतीय सवार थे.

रविवार को खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया था. सोमवार की सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू हुआ, जहां टीम को मलबा मिल गया . नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, विमान में चार भारतीय नागरिकों और चालक दल के तीन सदस्यों सहित कुल 22 लोग सवार थे. पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरने वाले 19 यात्रियों को लेकर तारा एयर का 9 एनएईटी ट्विन इंजन वाले विमान का पोखरा हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद रविवार सुबह संपर्क टूट गया था.

कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि मस्तंग जिले के कुछ स्थानीय निवासियों ने खैबांग क्षेत्र में तेज आवाज सुनी है, लेकिन खराब मौसम और कठिन भौगोलिक इलाके के कारण, सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोग संदिग्ध दुर्घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके.

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता देवचंद्र लाल कर्ण ने कहा था कि एक आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर (ईएलटी) के आधार पर उन्होंने खैबांग में संभावित क्षेत्र का पता लगाया है. ईएलटी एक आपातकालीन बीकन है, जिसका उपयोग विमान में बचाव अधिकारियों को सतर्क करने और संकट में एक विमान के स्थान और पहचान को इंगित करने के लिए किया जाता है.

9एन-एईटी ट्विन ओटर ने चालक दल के तीन सदस्यों सहित 22 लोगों को लेकर जोमसोम के लिए सुबह 9.55 बजे पोखरा से उड़ान भरी. एक बयान के मुताबिक, घोड़ेपानी इलाके में सुबह 10.07 बजे इसका संपर्क टूट गया. विमान में 13 नेपाली, चार भारतीय और दो जर्मन सवार थे. विमान के संपर्क से बाहर होने के तुरंत बाद नेपाल सेना ने अपने कर्मियों को लेटे इलाके में तलाशी के लिए तैनात कर दिया.


मुख्य समाचार

नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई हादसे की वजह

उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल में ली आखिरी सांस

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो...

गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये नई दिल्ली में कर्तव्य...

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

Topics

More

    नैनीताल: भीमताल बस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 5, ड्राईवर ने बताई हादसे की वजह

    उत्तराखंड के नैनीताल में भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली...

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    Related Articles