ताजा हलचल

कल दिल्ली में होगी बीजेपी की संसदीय दल की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना

Advertisement

इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में आगे की रणनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है. वहीं, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर विपक्ष के कड़े रवैये पर भी चर्चा हो सकती है. यह बैठक मंगलवार की सुबह सवा 9 बजे शुरू होगी. हालांकि, पार्टी की तरफ से बैठक के मकसद को लेकर कुछ भी क्लियर नहीं किया गया है.

बता दें कि संसद सत्र के दौरान आमतौर पर हर मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक होती है. विपक्ष लगातार लखीमपुर खीरी मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेता लगातार सदन में लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता से जुड़े विषयों पर चर्चा नहीं हो देती.

Exit mobile version