इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में आगे की रणनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है. वहीं, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को लेकर विपक्ष के कड़े रवैये पर भी चर्चा हो सकती है. यह बैठक मंगलवार की सुबह सवा 9 बजे शुरू होगी. हालांकि, पार्टी की तरफ से बैठक के मकसद को लेकर कुछ भी क्लियर नहीं किया गया है.
BJP Parliamentary Party meeting to be held tomorrow, December 21, at Ambedkar International Centre, Delhi. pic.twitter.com/IYDy6mrG29
— ANI (@ANI) December 20, 2021
बता दें कि संसद सत्र के दौरान आमतौर पर हर मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक होती है. विपक्ष लगातार लखीमपुर खीरी मुद्दे पर सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेता लगातार सदन में लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता से जुड़े विषयों पर चर्चा नहीं हो देती.