उत्‍तराखंड

देहरादून: बिना उद्घाटन के मियांवाला-हर्रावाला फ्लाईओवर पर शुरू हुई वाहनों की आवाजाही तो दिखी लापरवाही

0
मियांवाला-हर्रावाला फ्लाईओवर

राजधानी देहरादून में नवनिर्मित एक फ्लाईओवर इन दिनों चर्चा में है. ठेकेदारों द्वारा की गई लापरवाही सामने आई है. इस फ्लाईओवर को जल्दबाजी में शुरू करने के चक्कर में ठेकेदार कई बड़ी गलती कर बैठा. जब यह मामला सामने आया तो हड़कंप मचा हुआ है.

हम बात कर रहे हैं हरिद्वार मार्ग पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मियांवाला-हर्रावाला फ्लाईओवर की. सबसे बड़ी बात यह रही कि इस फ्लाईओवर का अभी तक उद्घाटन भी नहीं हुआ और यातायात एक महीने पहले ही शुरू हो गया है.

अब इस फ्लाईओवर की हालत यह है कि वाहनों के दबाव बढ़ने से एप्रोच वाल के एक दूसरे से कनेक्ट पैनल्स (ब्लॉक) अपनी जगह छोड़ने लगे। और आउटसाइड होने लगे। इनके बीच गैप भी देखा गया.

करोड़ों की लागत से देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग में बने मियांवाला-हर्रावाला फ्लाई ओवर की एप्रोच वाल के पैनल खिसकने का संज्ञान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी लिया। फ्लाईओवर के निर्माण की यह कमी एनएचएआई ने भी मानी है.

अब ठेकेदार के ही खर्चे पर इसका दोबारा निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है. बता दें कि इस मियांवाला-हर्रावाला फ्लाईओवर के का निर्माण पूरी तरह होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इसका विधिवत उद्घाटन करेगा.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version