आज अगर देश में किसी से पूछा जाए कि इन दिनों क्या चल रहा है तो सभी का जवाब होगा, ‘नीरज चोपड़ा का नाम चल रहा है. टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने ‘चमत्कार’ ही किया है. दुनिया चमत्कार को नमस्कार करती है. नीरज चोपड़ा के टोक्यो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद देश की निगाहें उन्हीं पर आकर टिक गई है. अपने शानदार खेल की बदौलत वे देश के ‘नूर’ हो गए हैं. ‘नीरज पर लगातार नोटों की बारिश हो रही है.
एक झटके में ही नीरज देश में सबसे ‘युवा चेहरे’ के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. उनका ‘स्टारडम’ और आकर्षण सर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई उनसे मिलना चाहता है . सभी चैनलों में उनके इंटरव्यू और उनसे बात करने को लेकर संवाददाताओं में होड़ लगी हुई है. हर ‘एंगल’ से नीरज को लेकर खबरें लिखी जा रही हैं. उनके हैंडसम लुक की बॉलीवुड में भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कई निर्माता निर्देशक उन्हें फिल्मों में भी हीरो के रूप में देखने लगे हैं.
‘बैचलर होने की वजह से उनके प्रति लड़कियों की दीवानगी भी देखी जा रही है. उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं. 7 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सबसे लोकप्रिय चेहरे के रूप में उभरे हैं. इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक इन 4 दिनों में उनके लाखों व्यूवर्स बढ़ गए . वे युवाओं के ‘रोल मॉडल’ बन गए हैं . उनका ‘हेयरकट’ भी खूब पसंद आ रहा हैं.
मतलब साफ है उनके ऊपर इस समय पूरा देश ‘फिदा’ है. बॉलीवुड के कई फिल्म स्टार उन्हें देखकर अपना पुराना समय याद कर रहे हैं. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन को नीरज चोपड़ा की ‘पर्सनालिटी’ खूब पसंद आ रही है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद अक्षय और अजय देवगन ने नीरज को सोशल मीडिया पर बधाई भी दी थी. अक्षय कुमार टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा की फोटो की तरह अपनी एक तस्वीर के मीम को लेकर भी खूब छाए हुए हैं.
दरअसल नीरज की जेवलिन थ्रो वाली फोटो के साथ अक्षय कुमार की एक तस्वीर वायरल है, जो फिल्म ‘सौगंध’ की है. सोशल मीडिया पर वायरल इस मीम में अक्षय कुमार के हाथ में डंडा नजर आ रहा है. अपनी फिल्म को लेकर बातचीत में अक्षय कुमार से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है, जब देश कुछ भी अचीव करे तो उससे उन्हें जोड़ दिया जाता है और लोग उनसे बायोपिक करने की बात कहते हैं.
अक्षय कुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि मुझे लगता है ये बहुत फनी है. मैंने भी अपनी वो तस्वीर देखी है, जिसमें मैं हाथ में डंडा लिए नजर आ रहा हूं. यह तस्वीर मेरी फिल्म सौगंध से है और यह काफी फनी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा से उनकी बायोपिक को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि इस रोल को अक्षय कुमार निभाएं. जब इस बारे में अक्षय से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा की ‘मुझे लगता है कि नीरज गुड लुकिंग हैंडसम मैन हैं. यदि मेरी ‘बायोपिक’ बने तो वे उसमें लीड रोल निभाएं.
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार