Sa Re Ga Ma Pa: नीलांजना रे बनी सारेगामापा फिनाले की विजेता, राजश्री बाग -शरद शर्मा को हराकर अपने नाम की ट्रॉफी

रविवार रात टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो सारेगामापा का फिनाले संपन्न हुआ. इस शो में नीलांजना रे ने बाजी मार ली है. नीलांजना रे शो की विजेता बनी है. उन्हें जनता ने सबसे अधिक वोट दिया है.

फिनाले में बॉलीवुड के जाने माने सिंगर उदित नारायण और शिल्पा राव ने शिरकत की. दोनों की मौजूदगी ने शो को और भी दिलचस्प बना दिया. शो के रनरअप की बात करें तो शो के फर्स्ट रनर अप राजश्री बाग और सेकेंड रनर अप शरद शर्मा रहे.

नीलांजना रे को ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी के रूप में 10 लाख रुपए भी मिले. साथ ही के फर्स्ट रनर अप राजश्री बाग को 5 लाख और सेकेंड रनर अप शरद शर्मा को 3 लाख रुपए बतौर इनाम दिया गया.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शो के टॉप 6 में 6 प्रतिभागी पहुंचे थे. प्रतिभागियों में नीलांजना रे, राजश्री बाग, शरद शर्मा, अनन्या चक्रवर्ती, स्निग्धजीत और संजना भट्ट फिनाले तक का सफर तय किया. सभी ने ग्रैंड फिनाले में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया.

शो की विनर रही नीलांजना भी अपनी जीत से काफी खुश नजर आ रही थीं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सारेगामापा का टाइटल अपने नाम करके मैं बहुत खुश है और मैं सभी दर्शकों को धन्यवाद बोलना चाहती हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि यह शानदार सफर अब खत्म हो चुका है.

शो के सभी जजेस से काफी कुछ सीखने को मिला है. हमारे मेंटॉर और जूरी मेंबर्स काफी सपोर्टिप रहे है. मैं रिहर्सल और ट्रेनिंग के दौरान का समय बहुत याद करने वाली हूं, सेट पर मौजूद सभी लोग अब मेरा परिवार बन चुके हैं.’

नीलांजना शो की शुरुआत से ही दर्शकों की चहेती थी. उन्होंने कई बार एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीता है. शो के जज विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया भी नीलांजना की कई बार तारीफ कर चुके हैं. हर परफॉर्मेंस के साथ उन्होंने अपनी गायकी पर काफी मेहनत भी की थी.

जज अक्सर नीलांजना को जो सलाह देते थे उसे वो मानती थीं और उस पर काम करती थीं. अपनी मेहनत, लग्न और दर्शकों के प्यार के बाद नीलांजना आखिरकार सारेगामापा की विजेता बनीं.


मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles