क्रिकेट

Ind Vs SL: रुतुराज गायकवाड़ शेष दो टी20 इंटरनेशनल मैचों से बाहर, मयंक अग्रवाल को विकल्‍प के रूप में टीम में शामिल

0

धर्मशाला| टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ कलाई में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से शनिवार को बाहर हो गए. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बाकी बचे दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है.

टीम इंडिया तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. दूसरा मैच शनिवार को यहां खेला जाएगा. अभ्यास के दौरान चोट लगने के कारण 25 साल के रुतुराज गुरुवार को पहले टी20 मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्होंने गुरुवार को लखनऊ में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से पूर्व दाएं हाथ की कलाई में दर्द की शिकायत की थी और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की.’ वह अपनी चोट के उपचार के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे.

शाह ने कहा, ‘बाद में एमआरआई स्कैन किया गया और विशेषज्ञ से सलाह ली गई. रुतुराज अब अपनी चोट के उपचार के लिए बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे.’ टेस्ट टीम में शामिल मयंक धर्मशाला में टीम से जुड़ गए हैं.

वह मोहाली से धर्मशाला में एक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से दूसरे में पहुंचे. सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर पहले ही क्रमश: कलाई में फ्रेक्चर और पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version