क्रूज ड्रग्स मामले की जांच से हटाए गए समीर वानखेड़े, अब ये टीम करेगी जांच

क्रूज ड्रग्स केस की जांच अब एनसीबी की दिल्ली टीम करेगी. एनसीबी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मुथा अशोक जैन ने बताया है कि मुंबई ड्रग्स और अन्य पांच मामलों की जांच दिल्ली टीम करेगी.

ये एक प्रशासनिक फैसला है. इस खबर पर मुंबई ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें जांच से हटाया नहीं गया है.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- ‘मुझे जांच से नहीं हटाया गया है. कोर्ट में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए.

इसलिए मुंबई ड्रग्स मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है.’ एसआईटी सीधे इस मामले की स्टेटस और तफ्तीश रिपोर्ट एनसीबी के डीजी को सौंपेगी.

आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया.कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है. ये तो बस शुरुआत है… इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे.

इस मामले में एनसीपी के नेता माजिद मेमन ने कहा कि इस तरह के फैसले से केंद्रीय जांच एजेंसी में आम लोगों का भरोसा बढ़ेगा, जिस तरह से आर्यन खान केस में समीर वानखेड़े की भूमिका पर सवाल उठते गए वैसी सूरत में यह सही फैसला है कि वानखेड़े को जांच प्रक्रिया से दूर रखा जाए.

मुख्य समाचार

‘ब्वारी गांव’ के रूप में चर्चित हो रहा है चिन्यालीसौड़ ब्लॉक का मथोली गांव

उत्तरकाशी जनपद में पयर्टकों का रुख आमतौर पर हर्षिल...

विज्ञापन

Topics

More

    हरिद्वार जिला कारागार में 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

    हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार से एक चौंकाने...

    Related Articles