क्राइम

सुशांत मामला: एनसीबी आज दायर करेगी चार्ज शीट, रिया चक्रवर्ती है मुख्य आरोपी

0
सुशांत और रिया चक्रवर्ती-फाइल फोटो

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में एनसीबी की मुंबई यूनिट बॉलीवुड ड्र्ग्स कनेक्शन मामले में शुक्रवार को पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी कुल 12 हजार पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी. चार्जशीट में मुख्य आरोपी के तौर पर रिया चक्रवर्ती का नाम शामिल किया गया है. वहीं रिया समेत कुल 33 लोगो को इस चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है.

इसके अलावा रिया के करीबियों और कई ड्रग्स पैडलर सप्लायर का नाम भी चार्जशीट में आरोपी के तौर पर शामिल है. ड्रग्स बरामदगी बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपोर्ट फोरेंसिक रिपोर्ट गवाहों के बयान के आधार पर यह चार्जशीट तैयार की गई है.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े यह चार्जशीट कोर्ट लेकर पहुचेंगे. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक इस मुख्य चार्जशीट के तीन महीने के बाद एनसीबी एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी कोर्ट में पेश कर सकती है.

जिसमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर का नाम शामिल हो सकता है. इनके खिलाफ भी एनसीबी को कई सबूत मिले थे जिसकी जांच अभी भी जारी है. बता दें यह चार्जशीट 16/ 2020 कम्पलेंट केस मामले में दाखिल हो रही है.

गौरतलब है कि बीते साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाये गये थे. शुरुआत में इस मामले को सिर्फ आत्महत्या ही माना गया. हालांकि सुशांत के परिजनों की शिकायत के बाद इस मामले में सीबीआई भी शामिल हुई. इतना ही नहीं बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खासतौर से जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई भेजी थी.

इस मामले में ड्रग्स का एंगल आने के बाद कई अभिनेता और अभिनेत्रियों तक एनसीबी का शिकंजा पहुंचा. रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों को जेल हुई. इस मामले में जिन ड्रग पैडलर्स का नाम आया था, उनमें से कई अभी भी सलाखों के पीछे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version