क्राइम

सुशांत सिंह राजपूत मामला: सैमुअल म‍िरांडा एनसीबी की ह‍िरासत में

0
साभार -ANI


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. शुक्रवार सुबह-सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर पर छापा मारा है. ये ऐक्शन ड्रग ऐंगल की जांच में शौविक चक्रवर्ती का नाम आने के बाद लिया गया है. गिरफ़्तार आरोपी ड्रग पेडलर्स से शौविक का सीधा कनेक्शन बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, टीम रिया के घर प्राइम रोज सोसायटी सुबह करीब 6:30 बजे पहुंची है.

एनसीबी टीम के साथ मुंबई पुलिस और सीबीआई टीम के मौजूद होने की खबर भी आ रही है. शौविक के ड्रग्स डीलिंग में शामिल होने के शक पर टीम यहां सबूत जुटाने पहुंची है. बीते दिनों रिया चक्रवर्ती और सुशांत के स्टाफ के कई लोगों के ड्रग चैट्स सामने आए थे. इसके बाद से इस केस में एनसीबी की टीम ऐक्टिव है. सैमुअल मिरांडा के घर से एनसीबी की टीम बाहर निकल चुकी है.

करीब 2 घंटे तलाशी के बाद एनसीबी की टीम ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है. एनसीबी की दो टीमों का पैरलल सर्च ऑपरेशन चल रहा था. एक टीम रिया चक्रवर्ती के घर पर थी और दूसरी सैमुअल मिरांडा के घर. सैमुअल को एनसीबी हेडऑफिस ले जाया गया है. वहां पूछताछ की जाएगी.

बताया जा रहा है क‍ि शौविक और अब्‍दुल बासित परिहार की मुलाकात एक फुटबॉल क्‍लब में हुई थी. यहीं दोनों की दोस्‍ती बढ़ी और अब्‍दुल ने शौविक को जैद से म‍िलवाया. जैद से सैमुअल म‍िरांडा को शौविक ने म‍िलवाया. यह दोस्‍ती इतनी पक्‍की हो गई क‍ि अब्‍दुल बासित परिहार कई बार शौविक के घर भी आ चुके हैं.

एनसीबी के पास अभी तक हैं ये सारे सबूत
एनसीबी के पास सबूत के तौर पर अभी तक वॉट्सऐप चैट हैं. शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल म‍िरांडा के कॉल ड‍िटेल्‍स हैं, ज‍िनमें इनके और ड्रग पेडलर्स की बातचीत का सबूत है. इसके अलावा पैसों के लेन-देन के प्रूफ भी हैं. ज‍िसमें 10 हजार रुपये देकर सैमुअल ने शौविक के ल‍िए ड्रग्‍स खरीदा.

ऐसे में एनसीबी सर्च ऑपरेशन चलाकर सपोर्ट‍िंग सबूत जुटाने की कोश‍िश में है. इसके अलावा 67 एनडीपीसी ऐक्‍ट के तहत आरोपी ड्रग पेडलर्स के बयान हैं, जिनके आधार पर ग‍िरफ्तारी हो सकती है. एनसीबी ने रिया और शौविक से पूछताछ भी की है.

र‍िया-शौविक के घर आईपीएस समीर वानखेड़े अपनी टीम के साथ सबसे पहले पहुंची थी, ज‍िसके बाद द‍िल्‍ली से आए अध‍िकारी केपीएस मल्‍होत्रा भी टीम के साथ उनके घर पहुंचे. इनमें से एक टीम सीधे घर के अंदर पहुंची, जबक‍ि दूसरी टीम फैम‍िली की गाड़‍ियों को खंगालना शुरू कर द‍िया. एनडीपीएस ऐक्‍ट के तहत छापेमारी की गई है. एनसीबी को सपोर्टिंग सबूत चाहिए. इसलिए यह सर्च ऑपरेशन क‍िया गया है.

मुंबई पुलिस के कुछ और लोग रिया चक्रवर्ती के घर पहुंचे हैं. NDPS ऐक्ट के तहत एनसीबी की टीम शौविक और रिया के घर की तलाशी ले रही है. टीम अभी शौव‍िक के ड्रग लिंक की तलाश में उनके घर पहुंची है. अगर जांच में र‍िया का नाम आता है तो दोबारा छापेमारी भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि अभी कोई बड़ी चीज टीम के हाथ नहीं लगी है. रिया और शौविक की टीम ने छापेमारी में सहयोग किया है. टीम ने अभी सिर्फ सर्च ऑपरेशन चलाकर पूछताछ की है. रिया के पिता की गाड़ी की तलाशी भी ली गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version