शनिवार शाम को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की, यह कार्रवाई एक दिन पहले केंद्रीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी द्वारा टेलीविजन अभिनेता गौरव दीक्षित की गिरफ्तारी के बाद की गई. एनसीबी अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिये बिना बताया कि कोहली के घर पर छापेमारी जारी है.
गौर हो कि शुक्रवार रात को एनसीबी ने एक ड्रग पेडलर को पकड़ा था उससे पूछताछ के बाद मिले सबूतों के आधार पर अरमान कोहली के घर पर ये छापेमारी की गई है, ऐसा बताया जा रहा है.
बॉलीवुड और टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को शुक्रवार की रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गौरव दीक्षित के घर से एनसीबी ने ‘एमडी’ और ‘चरस’ बरामद किया.
जानकारी के अनुसार, अभिनेता को अब ड्रग मामले में 30 अगस्त तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है. उनके आवास से छापेमारी में एमडी और चरस बरामद किए जाने के बाद उन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. उन्हें अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.’
अप्रैल में एनसीबी को लोखंडवाला स्थित गौरव दीक्षित के घर से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स मिला था. अपने घर लौटते समय जैसे ही अभिनेता और उनके दोस्त ने पुलिस को देखा था वे भाग गए. तभी से गौरव दीक्षित की तलाश जारी थी.