उत्‍तराखंड

NEET PG 2021: नीट पीजी परीक्षा की तारीख हुई घोषित, इस दिन होगा एग्जाम

सांकेतिक फोटो
Advertisement

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पीजी 2021 की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी 2021 परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को पूरे भारत में फैले विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी.

ऑफिशियल सूचना के अनुसार सभी छात्र 30 जून 2021 को या उससे पहले अपनी इंटर्नशिप पूरा कर रहे हैं, जो कि सूचना बुलेटिन में निर्धारित योग्यता मानदंडों की पूर्ति पर नीट पीजी 2021 के लिए केवल लागू कर सकते हैं.


नीट पीजी 2021: परीक्षा पैटर्न नीट पीजी परीक्षा साढ़े तीन घंटे का कंप्यूटर आधारित टेस्ट है. नीट पीजी परीक्षा में कुल 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, हर सवाल 4 अंक का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.

इस बीच, बोर्ड ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए नीट एमडीएस 2021 के परिणाम की भी घोषणा की है, जिन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट एमडीएस 2021 परीक्षा दी है. नीट एमडीएस 2021 रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है जिसे उम्मीदवार अपने स्कोर और रैंक की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर को डाउनलोड और खोज सकते हैं.

Exit mobile version