बीजापुर नक्सली मुठभेड़ : लापता कोबरा कमांडो हमारे कब्जे में-उसे गोली लगी है… नक्सलियों ने मुझे फोन किया

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में लापता कोबरा कमांडो राजेश्वर सिंह नक्सलियों के कब्जे में हैं. सीआरपीएफ से लेकर स्थानीय पुलिस के अधिकारी अभी यहीं कह रहे हैं कि हम इसकी पुष्टि कर रही हैं. मंगलवार की शाम नक्सलियों ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि जवान हमारे कब्जे में है. वहीं, नक्सली पत्रकार को फोन कर इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.

बीजापुर के पत्रकार गणेश मिश्रा के पास नक्सलियों का दो फोन आया है. नक्सलियों ने पत्रकार से कहा है कि जवान हमारे कब्जे में है. उन्होंने कहा कि जवान को गोली लगी है और उसका इलाज किया गया है. उसे दो दिन में रिहा कर दिया जाएगा. नक्सलियों ने पत्रकार से यह भी कहा है कि हम जवान का एक वीडियो और फोटो जल्द ही जारी करेंगे.

इससे पहले नक्सलियों ने एक विज्ञप्ति जारी कर दावा किया है कि उसके चार साथी मारे गए हैं. साथ ही कहा है कि हम सरकार के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं. सरकार इसके लिए मध्यस्थों की सूची जारी करे. साथ ही नक्सलियों ने कहा है कि हम जवान को छोड़ देंगे. पुलिस के जवान हमारे दुश्मन नहीं हैं. वार्ता के लिए नक्सलियों ने कई शर्त भी रखी है.

गौरतलब है कि एक दिन पहले सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा था कि जवान के बारे में मीडिया और सोशल मीडिया माध्यमों से जानकारी मिल रही है. हम उसकी जांच कर रहे हैं. हम जल्द ही ऑपरेशन लॉन्च करेंगे. वहीं, बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने भी कहा है कि हम नक्सलियों के दावे की जांच कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम जल्द ही जवान को सुरक्षित ढूंढ निकालेंगे. उस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles