पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं.
खबर है कि वे पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. पंजाब कांग्रेस प्रभारी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी. सिद्धू ने 28 सितंबर को अध्यक्ष पद त्यागने की पेशकश कर दी थी.
गुरुवार को दिल्ली पहुंच रहे सिद्धू पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और रावत से मुलाकात करेंगे. रावत ने 12 अक्टूबर को ट्वीट किया था, ‘पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस कमेटी से जुड़े संगठन के मुद्दों को लेकर मुझसे और केसी वेणुगोपाल से मिलेंगे.’ उन्होंने जानकारी दी थी कि यह बैठक वेणुगोपाल के कार्यालय में होने जा रही है.
सिद्धू ने 28 सितंबर को पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना त्यागपत्र भी साझा किया था. हालांकि, उनके इस्तीफे को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है.
कांग्रेस आलाकमान और सिद्धू दोनों की तरफ से इस मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया नहीं आई है. पद छोड़ने का ऐलान करने के कुछ दिनों बाद ही सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि वे इस्तीफा वापस ले सकते हैं.