क्राइम

केरल में नौसेना का पावर ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

कोच्चि| रविवार सुबह कोच्चि में नौ सेना का पावर ग्लाइडर नियमित उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया.

इस हादसे में लेफ्टिनेंट राजीव झा और पैटी ऑफिसर सुनील कुमार की मौत हो गई.

खबर है कि ये हादसा नौसेना बेस के पास थोप्पुमडी पुल के नजदीक हुआ.

हादसे का शिकार हुए पावर ग्लाइडर ने आईएनएस गुरुड़ से उड़ान भरी थी. दक्षिणी नौसेना कमान ने बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.

Exit mobile version