दुखद-स्तब्ध: खबरों की प्रस्तुति और बेबाक अंदाज के लिए रोहित सरदाना को हमेशा याद रखा जाएगा

बहुत ही दुखद. जिसने भी यह समाचार सुना पहले तो कोई विश्वास ही नहीं कर पाया. पूरे देश भर के मीडिया क्षेत्र से जुड़े मीडिया कर्मियों ने एक ऊर्जावान पत्रकार को खो दिया. शनिवार दोपहर को जब आज तक के तेजतर्रार वरिष्ठ न्यूज एंकर 42 वर्षीय रोहित सरदाना के निधन का समाचार मिला तब पूरे मीडिया जगत स्तब्ध रह गया. रोहित ने 24 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि वो सीटी स्कैन में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

तब उन्होंने यह भी कहा था कि हालत में बेहतरी हो रही है लेकिन छह दिन बाद ही उनकी मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु हृदयगति रुकने से हुई. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक से लेकर प्रिंट पत्रकारिता और न्यूज पोर्टल से लेकर सोशल मीडिया तक ने अपने होनहार पत्रकार की प्रमुखता से खबर चलानी शुरू कर दी. बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार सरदाना का बेबाक अंदाज सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं पर तीखे सवाल करना बहुत लोकप्रिय हुआ. हरियाणा केे कुरुक्षेत्र के रहने वाले रोहित सरदाना ने डेढ़ दशक के अपने करियर में ऑल इंडिया रेडियो में बतौर उद्घोषक पहले अपनी आवाज घर-घर पहुंचाई और उसके बाद ईटीवी, सहारा समय, जी न्यूज और फिर आजतक में अपने विशेष तेवरों वाली एंकरिंग से घर-घर में अपनी पहचान बनाई. वे हिंदी के सबसे तेजतर्रार एंकरों में गिने जाते थे.

आजतक के प्राइम टाइम शो, दंगल के एंकर के तौर पर रोहित लोकप्रिय हुए. रोहित सरदाना को उनके बेहतर काम के लिए पत्रकारिता जगत के कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. वह किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय पेश करते हुए नजर आते थे. पिछले महीने रोहित सरदाना ने बंगाल चुनाव को लेकर कोलकाता में आज तक के कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह से कई तीखे सवालों के जवाब मांगे थे. पत्रकारों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि रोहित सरदाना जी बहुत जल्दी चले गए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई बड़े राजनेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. रोहित सरदाना के निधन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर लिखा, बहुत ही भयानक समाचार है. उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना. वहीं आजतक मीडिया संस्थान से जुड़ी पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने लिखा कि हंसता-खेलता परिवार, दो छोटी बेटियां, उनके लिए इस दंगल को हारना नहीं था रोहित सरदाना जी. आज सुबह चार बजे नोएडा के निजी अस्पताल में आपको ले जाया गया और दिन चढ़ने के साथ ये बहुत बुरी खबर. कुछ कहने को अब बचा ही नहीं.

वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने लिखा कि अब से थोड़ी देर पहले हमारे साथी का फोन आया. उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे. हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी. ये भगवान की नाइंसाफी है. ॐ शान्ति. इसके अलावा इंडिया टीवी के रजत शर्मा और आज तक की सीनियर न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप ने भी गहरा दुख जताया. रोहित सरदाना के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया.

उन्होंने लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी का निधन अत्यंत दुःखद है. वह जनपक्षीय पत्रकारिता के अप्रतिम हस्ताक्षर थे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शान्ति व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति. रोहित सरदाना के निधन पर स्मृति ईरानी ने शोक जताया. उन्होंने लिखा, पत्रकारिता जगत के प्रतिभावान और लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूंं. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं, ॐ शांति.

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रोहित सरदाना के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित सरदाना जी के निधन की दुखद खबर स्तब्ध कर देने वाली है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहने का साहस दें. बॉलीवुड कलाकार अशोक पंडित, स्वरा भास्कर, अनुपम खेर और जीशान अय्यूब ने ट्वीट कर रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने किया ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी...

सुप्रीमकोर्ट से क्रिश्चियन मिशेल को राहत, मिली जमानत

मंगलवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में सुप्रीम...

हल्द्वानी: मंडी के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत-एक घायल

हल्द्वानी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने...

Topics

More

    सीएम धामी ने किया ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी...

    सुप्रीमकोर्ट से क्रिश्चियन मिशेल को राहत, मिली जमानत

    मंगलवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में सुप्रीम...

    हल्द्वानी: मंडी के पास दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत-एक घायल

    हल्द्वानी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने...

    कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा,18 लोग घायल

    कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा...

    ज्ञानेश कुमार होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार की लेंगे जगह

    ज्ञानेश कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे,...

    Related Articles